Fastblitz 24

पबजी के लती ने माता-पिता को मार डाला

झांसी में पबजी के लती ने माता-पिता को मार डाला
झांसी, संवाददाता। पिछोर में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी। 25 वर्षीय बेटे ने मां-बाप की लाठी-डण्डों से पीटकर हत्या कर दी और नहाकर कमरे में चला गया। पुलिस पहुंची तो आरोपित चारपाई पर आराम करता मिला। बेटी ने पुलिस को बताया कि अंकित घंटों पबजी (फ्री फायर-पबजी जैसा गेम) खेला करता था। मानसिक हालत बिगड़ गई थी।

सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक 58 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद, 55 वर्षीय पत्नी विमला व बेटे अंकित के साथ नवाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला पिछोर में रहते थे। शनिवार सुबह लक्ष्मीप्रसाद की बेटी नीलम ने पिता को फोन किया। न उठने पर पड़ोसी युवक को जानकारी दी। युवक घर पहुंचा तो लक्ष्मी प्रसाद का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था जबकि रक्तरंजित विमला कराह रही थीं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस से आरोपित बेटे ने हंसते हुए कहा, हां मैंने ही दोनों को मारा है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज