नयी दिल्ली, तीन अगस्त केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और पश्चिम बंगाल राज्य औषधि नियामक प्राधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता में बिना लाइसेंस वाले एक गोदाम से प्रतिष्ठित ब्रांडों की लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाइयां जब्त की हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, सेंट्रल कोलकाता में स्थित इस गोदाम से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता की बैंकशाल अदालत ने उसे 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। .