Fastblitz 24

नौकरी के नाम पर चार लाख की ठगी करने वाले पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

जौनपुर। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट की नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयाल गंज निवासी रामचंद्र पुत्र सति राम का संबंध गोरखपुर जनपद के गोला बाजार गोपालापुर परसिया रावत निवासी विनोद कुमार पुत्र अज्ञात व्यक्ति से हो गया। गोरखपुर का रहने वाले के कारण उसने अपना संबंध मंत्रालय तक पकड़ होने की बात का पक्का विश्वास दिलाया और यह विश्वास दिलाया कि सिद्धीकपुर मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति करा देगा। रामचंद्र ने उसकी बात का विश्वास करके तीन किस्तों में 4 लाख रूपये दे दिया। पैसा लेने के नियुक्ति पत्र देने के नाम पर तरह.तरह का बहाना करने वाले ने कई महीने तक उसे घुमाया मरता क्या न करता काफी दिनों तक घूमता रहा लेकिन उसको फार्मासिस्ट की नियुक्ति पत्र नहीं मिला। तब उसे यह पूरा विश्वास हो गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है तब वह न्यायालय में 156/3 के तहत प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। विद्वान न्यायाधीश ने पत्रावली का अवलोकन कर और अधिवक्ता की तरकों को सुनकर लाइन बाजार पुलिस को निर्देशित किया कि वह मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करें ।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love