Fastblitz 24

क्षयरोगियों में बांटा पोषण आहार

जौनपुर। क्षयरोग (टीबी) के 104 मरीजों को ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति (सिंगरामऊ) ने गोद लिया है। गौरीशंकर मंदिर स्थित कार्यालय में सोमवार को मरीजों को पोषण आहार किट बांटा गया।

इस दौरान सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प किया है। यह तभी संभव है जब टीबी रोगी दवा का कोर्स पूरा करेंगे और पोषण आहार का सही ढंग से उपयोग करेंगे।

सीएमओ ने कहा कि पोषण आहार से मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के कार्यों की सराहना की। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संचालक डॉ. अंजू सिंह ने आह्वान किया कि पोषण आहार का सेवन सिर्फ टीबी रोगी ही करें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love