Fastblitz 24

प्राण-घातक हमले में घायल वृद्धा हार गई जिंदगी की जंग

       पड़ोसियों पर है गला दबाकर मार डालने          की कोशिश का आरोप

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में गला दबाकर हत्या करने के प्रयास में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। उक्त गांव निवासी 70 वर्षीया इंदिराजी पत्नी घूरहू राम को पड़ोस की रहने वाले लोगों ने 24 मई को गला दबाकर मारने का प्रयास किया था। जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसकी रिश्तेदार जड़ा वती देवी ने आरोप लगाया है कि पड़ोस के रहने वाले लोगों ने इसकी जमीन कब्जा करने की नियत से जानलेवा हमला किया था घायल अवस्था में उन्हें बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र पर 25 मई को ले जाया गया यहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रिफर किया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हालत नाजुक होने पर 6 जून को बीएचयू वाराणसी के लिए रिफर किया गया यहां कुछ आराम होने पर उसे घर लाया गया लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हो रही थी। इसी दौरान 24 जुलाई को इसकी हालत बिगड़ी तब इसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था जहां 30 जुलाई को शाम लगभग 4:00 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत का सही कारण पता लग सके। दूसरी तरफ इस संबंध में थानाध्यक्ष बदलापुर एक जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर अब तक थाने पर नहीं दी गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love