सुप्रीम कोर्ट से कहा- सीबीआई के सामने पीड़ित महिलाएं आएंगी या नहीं, हम नहीं जानते
इंफाल। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को केंद्र और मणिपुर सरकार से पूछा कि हिंसा शुरू होने के बाद अब तक कितनी स्नढ्ढक्र दर्ज की गई हैं। ष्टछ्वढ्ढ मणिपुर में निर्वस्त्र घुमाई गईं दो पीडि़त महिलाओं की याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं।
याचिककर्ताओं ने कोर्ट मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह ने एक हाई पावर कमेटी से जांच कराए जाने की डिमांड की। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी बात कहने के लिए महिलाओं के सामने ही सहज होंगी। हम नहीं जानते कि ष्टक्चढ्ढ के सामने वो आएंगी या नहीं। कुकी समुदाय की ओर से वरिष्ठ वकील कोलिन गोंजाल्वेज ने कहा कि स्ढ्ढञ्ज और रिटायर्ड ष्ठत्रक्क इसकी जांच करें। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा- एक वीडियो सामने आया, लेकिन यह महिलाओं के खिलाफ अपराध की इकलौती घटना नहीं है। ऐसा दूसरी महिलाओं के साथ भी हुआ। हमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसे गंभीर मसले के लिए एक मैकेनिज्म बनाना होगा। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, जेबी पादरीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई कर रही है। पिटिशन में पीडि़त महिलाओं की पहचान जाहिर नहीं की गई है। उन्हें ङ्ग और ङ्घ नाम से संबोधित किया गया है।