गिरफ्तार करने गई पुलिस पार्टी
हाथ मलते लौटी

मथुरा, साबइर शातिरों ने एक आईपीएस अधिकारी के पिता के साथ ही ठगी की घटना को अंजाम दिया। इसकी जानकारी होने पर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने गोवर्धन क्षेत्र में आरोपी को घटना में प्रयुक्त मोबाइल समेत दबोच तो लेकिन उसके साथी पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ा ले गए। इस दौरान दरोगा की कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी।
एक आईपीएस अधिकारी के पिता से विगत दिनों साइबर शातिर ने 30 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की घटना की थी। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शातिरों की तलाश में जुट गयी। बताते हैं कि तभी वहां की पुलिस को शातिर के मोबाइल की लोकेशन गोवर्धन क्षेत्र में मिली। इस पर थाना गोवर्धन में तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ लोकेशन के आधार पर गांव मडोरा गये। बताते हैं कि वहां लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे वारदात में प्रयुक्त मोबाइल बरामद करने के बाद उसे थाने लेकर आ रही थी, तभी उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ा ले गए।

Author: fastblitz24



