Fastblitz 24

सराफा व्यापारी गोली कांड

बदमाशों को नही पकड़ सकी पुलिस

शुक्रवार की शाम को भैसहा गांव के पास बदमाश गोली मारकर एक लाख के जेवरात लूट ले गये
बरसठी, जौनपुर। भैसहा गांव के पास सराफ व्यवसायी को गोली मारकर एक लाख के जेवरात लूटने के मामले में 5वे दिन भी बदमाशों को नही पकड़ पायी। हलांकि पुलिस टीम लगातार लूट करने वाले बदमाशों को पकडऩे के लिए दबिश दे रही है। पुलिस कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। व्यवसायी के भाई मनोज सोनी की तहरीर पर 3 अज्ञात बदमाशो के खिलाफ धारा 307,394 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार करने में लगी है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। तीनो टीम घटना का पर्दाफास करने के लिए लगी हुई है। बारीगांव ( हनुमान नगर ) बाजार से अपनी दुकान बन्द कर सराफा व्यवसायी विनोद सोनी अपने भाई मनोज के साथ बाइक से शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा (रामगढ़) घर जा रहा था। भैसहा गांव के पास बाइक सवार तीन नकाब पोश बदमाशो ने ओवरटेक कर हवाई फायर करते हुए रोक लिया। बदमाश व्यवसायी बंधुओ से जेवरात से भरा बैग छिनने लगे विरोध करने पर बदमाशों ने विनोद सोनी को दो गोली मार दी। बदमाश जेवरात से भरा बैग व बाइक लेकर जाने लगे।गोली की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे कुछ लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर किया जिससे वह लोग पीछे हट गए और बदमाश भाग निकले। रास्ते मे महुआरी गांव के पास बदमाश लूटी गयी बाइक छोड़ दिये। सूचना मिलने के बाद मौके पर बरसठी के साथ मीरगंज पुलिस, सीओ मछलीशहर, सीओ मडिय़ाहूं व एसपी डॉ अजय पाल शर्मा पहुँच कर मामले की जानकारी ली। इस सम्बंध में एसओ गोविन्द देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम लगी हुई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love