Fastblitz 24

ताजियादारो के लिए शहर में कई जगह द मर्सी क्लब ने लगाया पानी पीने का स्टाल

जौनपुर दस मोहर्रम यानी यौमे आशूरा के मौके पर शहर भर के तमाम ताजियादारों के रास्ते पर पीने के पानी का इंतजाम द मर्सी क्लब के द्वारा किया गया
इस मौके पर नगर अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने बताया की हमारी टीम शहर में ताजियादारो के गुजरने के रास्ते पर पीने के पानी का इंतजाम की ,पानी पिलाना बहुत पुण्य का कार्य माना जाता है।

द मर्सी क्लब के चेयरमैन एजाज अहमद ने बताया की हमारी संस्था एक सामाजिक संस्था है और हर किसी मजहब के प्रोग्राम में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेती है।
उक्त अवसर पर क्लब के कार्यकारी सदस्य ,रियाजुल हक ,कलीम सिद्दीकी,मोहमद खालिक,मनोज सेठ,शब्बीर हैदर,फिरोज, सब्बो भाई,मो शकील ,मो शाबीर आदि लोग मौजूद रहें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love