मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर)। रविवार को आयोजित प्रदेश के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के छोटे भाई एडीशनल एसपी रहें सुधाकर यादव की श्रद्धांजलि सभा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने उनके पैतृक आवास तरहठी पहुंच कर उनके परिजनों का शोक साझा किया और उन्हें भावभीनीश्रद्धांजलि अर्पित की । सपा के प्रदेश महासचिव शिवपाल यादव के पहुंचते ही मौजूद भीड़ के नारों से माहौल गमगीन हो गया। भावुक अंदाज में शिवपाल यादव ने कहा कि सुधाकर यादव के निधन से मेरे परिवार का एक सदस्य कम हो गया है।मेरा इस परिवार से आत्मीय रिश्ता है।यह परिवार मेरा परिवार है।घर में कदम रखते ही पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव व पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजलाल यादव के कंधे पर हाथ रखा और ढांढ़स बंधाया।कमरे में पहुंचे तो पत्नी नीलम यादव पुत्र कुश यादव फफक फफक कर रो पड़े शिवपाल यादव ने उन्हें तसल्ली दी और बोले दुःख की इस घड़ी में समाजवादी परिवार आपके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा।काफी देर तक पत्नी नीलम व पुत्र कुश यादव से शिवपाल यादव बातचीत करते रहे। तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे और दिवंगत सुधाकर यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर सांसद श्याम बेनेगल सिंह यादव, विधायक पंकज पटेल,लकी यादव,प्रतापपुर की विधायक विजमा यादव, पूर्व सांसद धनंजय सिंह,पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव,ललई यादव, राम अवध पाल, पंकज मिश्रा, राहुल यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।इससे पूर्व मुंगराबादशाहपुर आगमन पर ईटहरा बार्डर पर हजारों की तादाद में सपाजनो ने उनका जोरदार स्वागत किया। गौरतलब है कि पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के छोटे भाई पीएसी 19 वीं बटालियन फतेहपुर के एएसपी थे विगत 22 जुलाई को वह अपने पैतृक गांव तरहठी आए हुए थे हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था।

Author: fastblitz24



