जिले के शाहगंज कस्बे के पक्का पोखरा स्थित रेलवे क्रासिंग के आगे ट्रैक पार कर रहा युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के भुसौड़ी गांव निवासी 19 वर्षीय शिवम पाल पुत्र शैलेन्द्र पाल रविवार की सुबह रेल्वे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक शिवम परिवार का अकेला पुत्र था। वह रजत कालेज आफ फार्मेसी टांडा अम्बेडकर नगर में बी फार्मा कर रहा था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।