Fastblitz 24

जौनपुर : विवाद के बाद पत्नी गई मायके गुस्से में युवक ने लगाई फांसी

पुलिस मान रही मौत को संदिग्ध, कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के खर्गसेनपुर गाँव मे शनिवार कि देर शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हों गयी। खर्गसेनपुर गाँव निवासी शोभनाथ राम (26 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थिति मे उसके घर के कमरे मे फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला है। चर्चा है कि शोभनाथ का उसकी पत्नी राजदेवी से विवाद हो गया था। पत्नी की दी हुई सूचना पर उसके मायके वाले लहंगपुर थाना जलालपुर से आये हुए थे। जिनके साथ उसकी काफी कहासुनी हुई थी। बातचीत से मामला हल्ला होने पर शोभनाथ ससुराली जन पत्नी राजदेवी और दहेज में मिली मोटरसाइकिल लेकर चले गए थे। जिसको लेकर वह काफी तनाव में था।

बताया जाता है कि मृतक के परिजन धान की रोपाई करने गये थे।देर शाम घर के लोग जब वापस लौटे तो फंदे के सहारे शोभनाथ को लटकता देख हतप्रभ रह गए । उन्होंने आनन-फानन में उसका शव उतारा तब तक उसकी मौत हों चुकी थी। ग्रामीणों ने इस घटना की सुचना स्थानीय पुलिस चौकी पर दिया। पुलिस ने मृतक को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love