जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज में पूर्व राष्ट्रपति एंव मिसाइलमैन डा. एपीजे अब्दुल कलाम की श्रद्धांजलि समारोह आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के तौर नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह रहे। उन्होंने कहाकि डा. एपीजे अब्दुल कलाम का नाम हमेशा जिंदा रहेगा। उन्होंने भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए कई मिसाइलों को बनाया। हमारे देश के राष्ट्रपति भी रहे और उनका जीवन बहुत ही सादगी भरा रहा। डा. अब्दुल कलाम बच्चों और छात्रों से बहुत प्रेम करते थे। उनका कहना था कि देश का विकास शिक्षा से ही संभव है। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खां ने आये हुए लोगों का अभिवादन किया।