जौनपुर। राष्ट्रीय योजना निपुण भारत योजना को सुचारू रूप से चलाने व सफल बनाने के लिए जनपद के शिक्षक संकुल के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया । जिससे प्रशिक्षित शिक्षक अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु और विद्यालय के विद्यार्थियों को निपुण विद्यार्थी के रूप में विकसित कर सकें । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में जनपद के 21 विकास खण्डों lतथा नगर क्षेत्र के शिक्षक संकुलों को कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को खुटहन, बरसठी, बक्सा, मछलीशहर ब्लॉक के शिक्षकों ने कार्यशाला और प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया। प्रशिक्षण एसआरजी के सदस्य डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. कमलेश कुमार यादव, अजय कुमार मौर्य, डीसी दुर्गेश चंद्र पटेल, विशाल उपाध्याय, एआरपी सुशील कुमार उपाध्याय, डा. संतोष कुमार तिवारी, रुद्रसेन सिंह, पंकज यादव, सतीश यादव द्वारा दिया गया।

Author: fastblitz24



