वरदह (आजमगढ़)।भाजपा सरकार सबका साथ,सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। मोदी व योगी सरकार कमजोर तबके के उत्थान के लिए नेक नियति से कार्य कर रही है। भाजपा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाना चाहती है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा संयोजक विनोद राय का। श्री राय गुरुवार विकासखंड ठेकमा अंतर्गत जीवली बाजार में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद किसानों को संबोधित कर रहे थे।
यह कार्यक्रम गोल्ड सलफर कोटेड यूरिया लांच करने और किसानों को उसकी उपयोगिता समझाने के लिए विशेष तौर पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किसानों को सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी करते हुए लाइव दिखाया गया। कार्यक्रम में मौजूद किसान और आमजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए 5 मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन और 7 नए मेडिकल कॉलेजों के शिलान्यास को देखकर काफी सकारात्मक नजर आए और उन्होंने सरकार के कार्यों की ह्रदय से प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश राय ने की और विशिष्ट अतिथि जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष ज्योति प्रताप सिंह रहे। लालगंज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अंजना सिंह और जिवली ग्राम के सरपंच घनश्याम राय ने यूरिया नैनो गोल्ड की बिक्री का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में इसके प्रयोग की विधि और इसे ज्यादा मुनाफा प्राप्त करने के तरीके बताए गए। कार्यक्रम में सौरभ सिंह विधानसभा संयोजक सोशल मीडिया प्रमुख लालगंज, विपुल राय, नवीन राय, विजय प्रकाश, दीपक राय, राजेश विश्वकर्मा, आद्या प्रसाद आदि मौजूद रहे।