Fastblitz 24

जम्मू-कश्मीर में रचा गया नया इतिहास !

3 दशक बाद श्रीनगर में निकला मुहर्रम का जुलूस
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर सालों बाद मुहर्रम का जुलूस निकला, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने करीब 3 दशक बाद लालचौक मार्ग पर मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति दी थी। मुस्लिम समुदाय की जुलूस निकालने की यह मांग लंबे समय से लंबित थी। काफी इंतजार के बाद इस साल 8वीं मुहर्रम का जुलूस पारंपरिक मार्ग से निकालने की मांग को प्रशासन ने मंजूर कर लिया। यह जुलूस आज सुबह 6 बजे से 8 बजे तक निकाला गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए जिनमें खासतौर पर नई जनरेशन के बच्चे भी शामिल थे। बता दें कि इन बच्चों ने अब तक इस मातमी जुलूस को नहीं देखा था। जुलूस को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए थे और जगह-जगह सिक्योरिटी फोर्स के जवानों की तैनाती की गई थी। सरकार के इस बड़े फैसले को देखते हुए शिया बिरादरी के लोग बेहद खुश नजर आए और उन्होंने एलजी प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love