जौनपुर । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत सिविल सर्विसेज,नीट,जेईई हेतु निःशुल्क कोचिंग जनक कुमारी इंटर कॉलेज में संचालित की जा रही है।वृहस्पतिवार को कोचिंग में जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा तैयारी की रणनीतियों और सफलता के लिए अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना है,अधिक से अधिक प्रतियोगी योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान विषय-विशेषज्ञ डॉ.कर्मचन्द यादव ने जिला समाज कल्याण अधिकारी का कक्षा में स्वागत किया और छात्र-छात्राओं से परिचित कराते हुए युवा पीसीएस अधिकारी से अपनी जिज्ञासाओं और तैयारी की रणनीतियों के बारे में प्रश्न पूछने का मौका दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने तैयारी के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास और अभिव्यक्ति क्षमता के महत्व के बारे में प्रतियोगियों को बताया। इस अवसर पर कोचिंग प्रभारी लाल सिंह मौर्य,रामजनम चौहान सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।